प्रधानमंत्री 1 अक्टूबर को 5जी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे

 




प्रधानमंत्री भारतीय मोबाइल सम्मेलन के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे


एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुएप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। 5तकनीक से निर्बाध कवरेजउच्च डेटा दरकम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार सुविधाऐं प्राप्त की जा सकेंगी। इससे ऊर्जा दक्षतास्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में भी बेहतर रूप से सुधार होगा।

प्रधानमंत्री भारतीय मोबाइल सम्मेलन (आईएमसी) के छठे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे। आईएमसी 2022 का आयोजन 1 से 4 अक्टूबर तक "न्यू डिजिटल यूनिवर्स" विषय के साथ किया जाएगा। यह सम्मेलन प्रमुख विचारकोंउद्यमियोंनवोन्मेषकों और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाते हुए डिजिटल प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाने और इसके प्रसार से होने वाले अद्वितीय अवसरों पर विचार-विमर्श और विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post