मंत्री सत्यानन्द भोगता झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ROYAL SS CUP दिव्यांगजन, भारत और बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री सत्यानन्द भोगता ने मैच का बैटिंग कर विधिवत शुभारंभ किया। मैच समाप्ति के उपरांत मंत्री सत्यानन्द भोगता ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शील्ड और पुरुस्कार राशि का वितरण किया। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोगता ने कहा कि खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है। खेल से मानसिक तनाव दूर होता है। खेल में बेहतर करियर का भविष्य भी है। खेल को ईमानदारी और मेहनत से खेलकर खिलाड़ी देश दुनिया में अपने देश प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। खेल में हार जीत लगा रहता है लेकिन खेल खेलने वाला खिलाड़ी कभी हारता नहीं है। आज क्रिकेट के प्रति लोगों का बहुत ही लगाव है। अंतराष्ट्रीय मैच हमारे राज्य के राजधानी में हो रहा है यह झारखंड के लिए गौरव की बात है।*