आदित्यपुर.जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन पूजा आज शाम झारखण्ड के पूर्व CM रघुवर दास ने किया.पूर्व CM रघुवर दास ने कहा की शारदीय नवरात्र का पहला दिन से ही मां दुर्गा ने महिषासुर का वध करने का संग्राम शुरू किया था, और नौवें दिन महिषासुर का संहार की. खुशी की बात है कि पंडाल को आजादी के अमृतमहोत्सव को समर्पित किया गया है. इस थीम के लिए क्लब के लोगों को साधुवाद देता हूं.
जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने रघुवर दास के 5 वर्ष के कार्यकाल की सराहना की. विशिष्ट अतिथि के रूप में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, बसंती गागराई, एके श्रीवास्तव,कौशल सिंह उद्घाटन समारोह के अतिथि के रूप में मौजूद थे.
जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल विश्व शांति के प्रतीक के रूप में बनाया गया है. साथ ही आजादी के 75 साल पर आयोजित अमृत महोत्सव के संदेश से मैदान और पूजा पंडाल के आसपास की बिल्डिंग को तिरंगे रंग से रोशन कर सजाया गया है.