नवरात्री के शुभ अवसर पर माता रानी की एक भक्ति एल्बम १७ सितम्बर को म्यूजिक वाइड चैनल से रिलीज़ किया जा रहा है जिसमे गम्हरिया के अमित मोदक पंडित के किरदार में नज़र आएंगे .इस गाने को भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका निधि मिश्रा ने गाया है जबकि भोजपुरी के मशहूर गीतकार श्री विनय बिहारी जी ने इस गीत को लिखा है बता दें कि विनय बिहारी ने अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में गीत लिख चुके हैं। वहीं 50 से अधिक फिल्मों में डायलॉग लिखे। साथ ही 15 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय भी किया। गाने में म्यूजिक सोनू सम्राट ने दिया वही सहयोगी के रूप में दीना पांडा ने काम किया