जमशेदपुर.बॉसदा से पथरा पथ परियोजना अंतर्गत मौजा - पथरा में इस परियोजना के भू अर्जन से प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान संबंधी आवेदन पत्र संग्रह करने एवं आवश्यक स्थल जांच करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजित कैम्प में जिला भू अर्जन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के अमीन ग्रेगोरी खालको एवं गिरिन्द्र चन्द्र सामल उपस्थित थे।
नो– वैसे सभी रैयत जिन्होने अभी तक मुआवजा प्राप्त करने हेतु आवेदन नही किया है, वे भू अर्जन कार्यालय द्वारा आयोजित नजदीकी कैम्प में भी अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं।