झारखण्ड की राजधानी राँची में मेन रोड स्थित मल्लाह टोली स्थित मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने हमला किया और मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जानकारी मिलते ही रांची पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और मंदिर के आसपास के स्थान को पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है, बताया जा रहा है कि मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी मानसिक रोगी है, हालांकि इसकी जांच की जा रही है।