T-20 “रॉयल एसएस” कप : वर्ष बाधित सीरीज में भारत और बांग्लादेश संयुक्त विजेता

 



बारिश के कारण तीसरा मैच रद्द 

दिव्यांगजनों के खेलों को भी समर्थन की जरूरत – महुआ मांझी 

भारत एवं बांग्लादेश के बीच दिव्यांगजनों के अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट सीरीज “रॉयल एसएस कप” का तीसरा मैच बर्ष में धूल गया। भारत ने बांग्लादेश सीरीज में एक-एक की बराबरी पर रहे और संयुक्त विजेता बने। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वधान में झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मेकॉन स्टेडियम रांची में खेले जा रहे “रॉयल एसएस कप” के वर्षा से बाधित तीसरे मैच में एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका। 

बांग्लादेश के मो सरिफुल बेस्ट गेंदबाज, तथा भारत के गुलमुद्दीन बेस्ट बल्लेबाज और मैन ऑफ थे सीरीज चुने गए। उन्हें ट्रॉफी के साथ 11-11 हजार रुपये का नगद राशि भी प्रदान की गई। 

आज के मैच के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि दिव्यांगजनों के खेलों को भी समर्थन की जरूरत है, आर्थिक सहायता के अभाव में प्रतिभाएं फल-फूल नहीं पातीं। भारतीय कप्तान सूव्रो जॉर्डर ने कहा कि भारत में दिव्यांगजन क्रिकेट के लिए संसाधन और सुविधाएं बिल्कुल लचर हैं। 

समापन समारोह में शिल्पी नेहा तिर्की (मांडर विधायक), नंद लाल किशोर सिंह चंदेल, विनय सिंह, मुनमुन राय,सुबोध कुमार सिंह, प्रेम सिंह, डॉक्टर प्रेम सिंह, अनिल वर्मा, शिल्पी, स्पार्क संस्था, मृत्युंजय कुमार, बीरेंद्र, अरशद उबैद, रवि रंजन आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। 

सीरीज के आयोजन में सीसीएल, झारखंड सरकार, एनटीपीसी, सीएमपीडीआई, मेधा, वैम्स इवेंट्स, सार्थक, मेकॉन, डीसीबीआई, सीआरसी रांची, साभेकर, दराद ग्रुप, मिशन ब्लू फाउंडेशन एनबीजेके, सैमफोर्ड, पीएजे, डीएसईजेयूएस, बिग एफएम 92.7, लीड्स, दीपशिखा, सृजन, झारक्राफ्ट,रांची ओर्थिक, राजीव रंजन, शादाब खान, सौरव, प्रज्वलित विहार, विवेक, राजू साहू, जितेंद्र, रोशन लाल मुंडा, बंधन बैंक, अर्जुन यादव, पोलीमैक्स, सुबोध लाला, अजीत, विवेक सिंह, संजय सेठ, स्पार्क, सुमित, पंकज, मुक्ति संथान, तन्नु श्री, एम.टी.आर, अन्वी हॉस्पिटल, अंजय बैठा, पंकज मिर्धा, अलका निजामी, चंद खान, डेविस इंस्टिट्यूट मेधा, सार्थक, झारखण्ड सरकार, पुरुश्री, मिशन ब्लू फाउंडेशन, संफोर्ड, मिलियन ड्रीम्स, सोभेकर, आदि ने सहयोग किया।  

मैच के सफल आयोजन में मुकेश कंचन विपुल सेन गुप्ता, सरिता सिंह, आशीष, प्रतिमा तिर्की, संयुक्ता, महिमा, वसीम आलम, पिया बर्मन, अकीब आज़म, शेफाली छाया, शिबांगी मित्रा, समीर सिन्हा, शिल्पा कश्यप, रोहित कुमार, कृति, पीयूष, अभिजल कांडुलना, अभिषेक दुबे, सैमफोर्ड की मेडिकल टीम, मधुलिका पाठक आदि ने विशेष भूमिका निभाई। डीसीसीबीआई के सीईओ गजल खान ने कहा कि वर्षा के बावजूद राँची के दर्शकों का समर्थन सराहनीय रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post