रांची में रावण दहन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसबार बारिश के मौसम को देखते हुए राँची में वाटर प्रूफ रावण तैयार किया जा रहा है। रावण दहन में कई कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से रांची के मोरहाबादी में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बारिश को ध्यान रखते हुए कार्यक्रम की तैयारी भी इसी आधार पर की जा रही है। पांच अक्तूबर को दशहरा के मौके पर रावन, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन होगा।