अभिनेता अरुण बाली का 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया । उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो इनमें 3 इडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन और सौगंध जैसी ना जाने कितनी फिल्में शामिल हैं। अरुण बाली एक शानदार अभिनेता होने के साथ साथ कमाल के इंसान भी थे।