कांड्रा स्थित एसकेजी फुटबॉल मैदान में रावण दहन कमेटी कांड्रा द्वारा 2 वर्ष बाद रावण दहन का कार्यक्रम विजयीदशमी के दिन सम्पन्न हुआ.
https://youtube.com/shorts/U9IFwp3wk78?feature=share
रावण दहन कार्यक्रम में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला. रावण के पुतले की ऊंचाई 80 फीट थी .लोगों ko रावण दहन के दौरान आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिली.रावण दहन के बाद लोगों ने मनोरंजन के लिए बूगी- बूगी का कार्यक्रम का भी लुत्फ़ उठाया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा उपस्थित थे. कार्यक्रम में रावण दहन कमिटी के सदस्य राम महतो, दिलीप दे, राजकिशोर महतो, बप्पा पात्रो, मनीष प्रसाद,सूरज रजक, राकेश रजक, आदित्य महतो, उमाकांत रजक, प्रदीप यादव, बंबल दास, उमाकांत महतो, वीरू घटवारी, राहुल बनर्जी,धीरज प्रसाद, रवि महतो समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.