झारखण्ड नेशनल फिल्म फेस्टिवल:-अमित मोदक की फ़िल्म की हुई स्क्रीनिंग

 


झारखण्ड नेशनल फिल्म फेस्टिवल - 3 में फिल्म " अमित मोदक - फॉलोइंग द लीजेंड " को आज दिनांक १३/१०/२०२२ को जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख नेहा तिवारी के हाथों द्वारा सम्मानित किया। 


जमशेदपुर में चल रहे झारखण्ड नेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है , आज के दिन बहुत सारे फिल्म्स का स्क्रीनिंग हुआ जिसमे से अमित मोदक फॉलोइंग द लीजेंड का भी स्क्रीनिंग हुआ जिसमें देश भर से सभी फिल्म निर्माता, निर्देशक,कलाकार आए हुए है।  अमित मोदक फिल्म को देखने के बाद काफी लोगों ने और फिल्म मेकर्स ने सराहा लोगों ने कहा नए भारत का प्रेरणा स्रोत।


स्क्रीनिंग में मुख्य रूप से अमित मोदक के आर्चरी कोच प्रेमचंद मारडी और अनिल लोहार उपस्थित थे , साथ में फिल्म के डायरेक्टर संजय के गोराई, असिस्टेंट डायरेक्टर दीना पांडा , इस फिल्म को बनाने में शिव हरी फिल्म्स तथा डी. तारकेश्वर राव , मीनाक्षी राव के बो एंड एरो के बैनर तले बनाया गया है।  सहयोगी प्रणय कुमार रॉय, सुभाष सिंघा, फिल्म के बचपन के किरदार को निभाने वाले आरुष मोदक  तथा उनके फैंस मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post