जारी हुआ अयोध्या के दीपोत्सव का लोगो.अयोध्या में जगह-जगह इसी लोगों के साथ लगेंगे होर्डिंग्स.रामनगरी के राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की तैयारी तेज।रंगाई, पोताई और सफाई का काम जोरों पर।19 अक्टूबर को सीएम यहां का करेंगे निरीक्षण.राम की पैड़ी में 21 से बिछाए जाने लगेंगे दीपक. 23 को एक साथ जगमगाएंगे दिए.
मुख्यमंत्री के दौरे के पहले मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी पहुंचे राम नगरी. दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे हैं मुख्यमंत्री के सलाहकार.अवनीश अवस्थी के साथ प्रमुख सचिव पर्यटन भी है मौजूद.