इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाइजेशन ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दी श्रद्धांजलि


गोरखपुर इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाइजेशन जोनल संरक्षक टीएन पाण्डेय ने देश के पूर्व रक्षामंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव के निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि

मुलायम सिंह यादव एक जमीनी नेता थे. जमीन से जुड़कर उन्होंने हमेशा राजनीति की है.भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और सभी प्रशंसकों और परिजनों को दुख सहने की शक्ति ॐ शान्ति .विनम्र श्रद्धांजलि 

आईआरटीसीएसओ जोनल अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विराट व्यक्तित्व के मालिक और नेता जी के नाम से विख्यात आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी एक ऐसा नाम जिसे सहज, सरल व्यक्तित्व के साथ साथ उनके कठोर निर्णयों के लिए भी जाना जाता था उनके निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.’

आईआरटीसीएसओ राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन कुमार राय ने कहा कि

 वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें.आदरणीय नेता जी को विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शांति


Post a Comment

Previous Post Next Post