दुनिया के सबसे गंदे आदमी का निधन,नहाने के कुछ वक़्त बाद वो बीमार पड़े और?

 ईरान के आमू हाजी को 'दुनिया का सबसे गंदा आदमी' कहा जाता था. लगभग 50 सालों से आमू नहाए नहीं थे. न साबुन इस्तेमाल करते थे न बदन पर पानी डालते थे. आमू को डर था कि कहीं ऐसा करने से वो बीमार ना पड़ जाएं. गांव वालों ने कई बार कोशिश की लेकिन आमू नहीं माने. फिर कई दशक बीते, 2022 आया. कुछ महीने पहले लोगों की ज़िद के आगे आमू झुके और नहाने का 'ऐतिहासिक काम' किया. जानकारी के मुताबिक़, नहाने के कुछ वक़्त बाद वो बीमार पड़े और 23 अक्टूबर को आमू दुनिया छोड़कर चले गए.

Post a Comment

Previous Post Next Post