जमशेदपुर.जमशेदपुर मानगो के समीप रहने वाले सरफ़राज़ नवाज़ उर्फ़ नौशाद खान नौकरी के नाम पर लाखों रूपये की ठगी कर फरार हो चुके हैं जिसमे झारखण्ड , बंगाल और ओडिशा के बच्चों को अपना शिकार बनाया हैं .यह आरोपी इससे पहले चोरी की गाड़ियां बेचता था इनपे कई संगीन आरोप लगे हैं .उक्त मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली हैं कि यह छोटे बच्चों की तस्करी जैसे अपराध को अंजाम देता था साथ ही अष्ट धातुओं की महंगी मूर्ति चुरा कर ओडिशा से फरार है