झारखण्ड राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता आज एक दिवसीय दौरे पर गिधौर पहुंचे। इस दौरान मंत्री सत्यानन्द भोगता पर्यटन , कला-संस्कृति, खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत पर्यटन निदेशालय द्वारा पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा पर आयोजित परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री भोगता के आगमन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। ततपश्चात माननीय मंत्री श्री भोगता ने विभिन्न विभागों के द्वारा चयनित लाभार्थियों के बीच करोड़ों रुपए की राशि का डमी चेक, स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच डस्टबिन, झाड़ू, बाल्टी आदि समान का वितरण किया गया। कार्यक्रम को माननीय मंत्री श्री भोगता ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंड के समुचित विकास के लिए कृत संकल्पित है। हेमन्त सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभान्वित हो रहे हैं। गरीबों, पिछड़ों, और दलितों के उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इनके साथ ही चतरा जिले का समुचित विकास के मैं प्रतिबद्ध हूँ। जनता मालिकों की सेवा में हमेशा तत्तपर हूँ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत सिंह, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, जिलापरिषद सदस्य अनिता देवी, प्रखंड प्रमुख अनिता यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।