के ई सी एक अन्तरराष्ट्रीय कम्पनी है जिसमे एल ओ आई मिलने पर एक लाख और वर्क आर्डर मिलने पर एक लाख का वादा किया गया ,जितेंद्र कुमार सिंह बोकारो मे ट्रेडेक्स नाम से एक कम्पनी चलाता है जिसका वो मालिक अपने आप को बताता था.
ईसी बीच उसने मेरी बात अपनी पत्नी बनारस मे रहने वाली आरुषि सिंह से करायी
आरुषि सिंह को के ई सी का सी इ ओ बताकर काम दिलाने का वादा किया और उसने आरुषि सिंह का फोन पे नम्बर भेज दिया जिसमे एल ओ आई मिलने पर एक लाख रुपए लिया और वर्क आर्डर मिलने पर एक लाख रुपए का डिल किया गया.
वर्क आर्डर मिलने के बाद जब मैं काम गन्तव्य जगह पर के ई सी सम्बन्धित अधिकारी से बात कराने को कहने पर वो टालने लगा ,ईसी तरह कई माह बीत गए लेकिन काम नही मिला ,बाद मे एस मोदी ने दवाब बनाया तो उसने कुछ मजदुरों की आधार की छायाप्रति मांगी जिसे गेट पास बनाने के बाद मजदूर काम करेगा ,लेकिन महीनो बीत जाने पर जितेंद्र कुमार सिंह फोन नही उठाने लगा ,आरुषि सिंह से जब सम्पर्क किया गया तो जितेंद्र कुमार सिंह एस मोदी को धमकाने लगा.जितेंद्र कुमार सिंह और आरुषि सिंह दोनो पेशेवर ठग है इस प्रकार वो अनेक अन्तरराष्ट्रीय कम्पनी मे काम दिलाने के नाम पर धन उगाही करता है और आपस मे दोनो फर्जी आफर लेटर और वर्क आर्डर छाप कर पैसे ऐठं लेते हैं.
इस प्रकार जितेंद्र कुमार सिंह और आरुषि सिंह ने झारखंड,बिहार,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल के कई लोगों को ठगा है और इनका अन्तरराष्ट्रीय गिरोह चलता है जिसमे कई लोग शामिल हैं.
डिसक्लेमर
यह ख़बर सूत्रों के हवाले से हैं