मुंबई पुलिस ने बुधवार को दरभंगा के मनीगाछी थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में छापेमारी की। जहां से स्थानीय निवासी राकेश कुमार मिश्रा को पकड़ा।
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने के आरोप में राकेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है.अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई स्थित ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन’ अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने दो बार फोन कर अस्पताल और उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
उन्होंने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।