थाईलैंड में नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के एक चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। इसमें 22 बच्चों समेत 31 की मौत हो गई। हमलावर ने अपनी पत्नी, बच्चे समेत खुद को भी गोली मार ली। हमलावर थाईलैंड पुलिस का पूर्व ऑफिसर पन्या कामराब है।पुलिस के मुताबिक पन्या कामराब ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को ड्रग्स केस में शामिल होने के कारण पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया था।