स्वच्छता को अपनाना हम सभी भारतीय का कर्तव्य: डॉ आर एम डी अग्रवाल

गोरखपुर भारतीय स्टेट बैंक देश में स्वच्छता एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज दो अगस्त को गांधी जयंती के अवसर पर शहर के नौकायन क्षेत्र में इस अभियान के तहत नौका विहार क्षेत्र की प्रतीकात्मक सफाई की गई। 

इस अभियान की शुरुआत शहर के मानी राज्यसभा सांसद माननीय सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया।


इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ अग्रवाल कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश में शुरू किया स्वच्छत अभियान एक क्रांति का रूप ले लिया है। इससे देश वासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है और आज देश हर जगह स्वच्छता एक अभियान की तरह मनाया जा रहा है। देश के सफाई एवं स्वच्छता में योगदान हम सभी का कर्तव्य है।

इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने एसबीआई की सराहना करते हुए कहा की एसबीआई देश वासियों में बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता फैलाने के अलावा सामाजिक सरोकार में भी अपना विशेष योगदान निभाता रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम श्री संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय स्टेट बैंक भारत सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है। आज स्टेट बैंककर्मियों ने नौका विहार की प्रतीकात्मक सफाई कर देश में स्वच्छता अभियान के प्रति अपना समर्पण प्रदर्शित किया है।

इस कार्यक्रम में बैंक के डीजीएम श्री संजीव कुमार के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमित गुप्‍ता, श्री संदीप पंवार, श्री राजेश भारती, श्री आलोक यादव सहित बैंक के वरिष्‍ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post