NKS मैदान गम्हरिया के पूजा पंडाल पहुंचकर कुणाल सारंगी ने लिया माता का आशीर्वाद

जमशेदपुर.आज 3 अक्टूबर 2022 को सरायकेला जिला के गम्हरिया स्तिथ एनकेएस मैदान में श्री श्री सार्वजनिक मां अंबे दुर्गा पूजा कमेटी के तरफ से मुख्य अतिथि के रूप में बेहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल सारंगी दुर्गा पूजा पंडाल में पहुँच कर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया.सभी युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.कुणाल सारंगी ने कहा की मैं अमित मोदक और उनके पुरे टीम को ह्रदय से धन्यवाद और साधुवाद देता हुँ.और माँ दुर्गा से प्रार्थना करता हुँ की सभी को सुख समृद्धि और उन्नति प्रदान करें.


इस दौरान माँ अंबे दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजनकर्ता अमित मोदक ने कहा की पूर्व विधायक सह भाजपा के झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल ने हम सबके बीच आकर हम लोगों का हौसला बढ़ाया है.

इस दौरान मां अंबे दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजक अमित मोदक,पवन,चंदन,संजय,मनोज,प्रणय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.


Post a Comment

Previous Post Next Post