राउंड टेबल इंडिया 284 /160 और लेडीज सर्कल इंडिया 142 /98 ने आरटीआई वीक मनाया


राँची.राउंड टेबल इंडिया पूरे देश में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक आरटीआई वीक मनाता है जिस्मे समाज के कल्याण के कार्य किए जाते हैं। 

आरटीआई वीक की शुरुआत डोनर डे से हुई जिस्मे डोनर्स को समानित किया गया, दूसरे दिन बाल दिवस को राजके मध्य विद्यालय के बच्चों में ड्राइंग प्रतियोगिता और कई तरह के गेम्स खेले गए। 

उसके अगले दिन ट्रांसजेंडर को समानित करते हुए उन्हें कुछ राशि दान दिया गया, अगले दिन फ्लोरा एंड फौना इनिशिएटिव के तहत पिंजरे में बंद पक्षियों को आज़ाद किया गया । इस काम को करने से ये सीख मिलती है कि सबको आजादी से जीने का हक है।

 ये जानकरी आलोक गेरा, एरिया 16 मीडिया प्रभारी ने दी। आरटीआई सप्ताह को सफल बनाने के पीछे श्री मयूर जायसवाल, अध्यक्ष, राउंड टेबल 160, श्री अमनप्रीत सिंह, अध्यक्ष 284 औरअन्या टेबलर्स एंड सर्किलर्स का रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post