नई दिल्ली.हिंदुस्तान स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग दिल्ली के मालवीय स्मृति भवन में संपन्न हुआ जिसमे भारत के सभी राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस मीटिंग में झारखण्ड के राज्य सचिव अमित मोदक भी शामिल हुए एवं झारखण्ड में चल रहे स्काउट व गाइड की गतिविधि से राष्ट्रीय टीम को अवगत कराया. मीटिंग की अध्यक्षता हिंदुस्तान स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय चेयरमैन सह पूर्व विधायक श्री नरसिंघ मैंगजी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री गिरीश जुयाल ने की.संस्था के संयुक्त सचिव श्री अतुल कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में हमारी स्काउट व गाइड की टीम भारत सरकार को स्काउट के माध्यम से एक लाख से ज्यादा वालंटियर प्रदान करेंगे.