भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन एस टाइप से लेकर आकाशवाणी चौक तक किया गया

आदित्यपुर.सरायकेला खरसावां जिला असंगठित कामगार एवं कर्मचारी के अध्यक्ष श्री जवाहर लाल महली द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा आदित्यपुर एस टाइप से लेकर आकाशवाणी चौक तक किया गया. जिसमें मुख्य रूप से प्रणय राय (जिला सचिव)विष् हेंब्रम, बिट्टू बढ़िया, यादव अर्जुन प्रधान ,आदर्श विष्णु कुमार,किट्टू भाई , आनंद गोराई , भोला लोहार,शंकर शर्मा, जग्गन्नाथ मिश्रा,जेवियर मौजूद रहें.

Post a Comment

Previous Post Next Post